Visitor Visa Interview Questions in Hindi

वीजा इंटरव्यू के लिए क्वेश्चन और आंसर(visitor visa interview questions in Hindi) – जब कभी कोई किसी देश से बाहर जाता हैं तो उसको दो चीजों की जरुरत पड़ती हैं – पहला पासपोर्ट और दूसरा वीजा.
पासपोर्ट को उसी देश का सरकारी मंत्रालय जारी करता हैं, जबकि वीजा के लिए दूतावास के ऑफिस जाना पड़ता हैं. visa interview questions and answers in hindi में आप जानेंगे कि सही तरीके से पहली बार में ही वीजा को पाने के लिए किस तरह से क्वेश्चन और आंसर की तैयारी करें.

वीजा इंटरव्यू के लिए क्वेश्चन(visitor visa interview questions in hindi) और आंसर में हम सभी तरह के टूर(ट्रिप) के लिए क्वेश्चन आंसर लेकर आये हैं. इनके जरिये आप अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं.

  • Visitor visa ke liye interview questions answers
  • Tourist visa ke liye interview questions answers
  • Business visa ke liye interview questions answers
  • Student visa ke liye interview questions answers
  • Transit visa ke liye interview questions answers
  • Medical visa ke liye interview questions answers

जब कभी आप विदेश जाने के लिए वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो उस देश के दूतावास(embassy) कार्यालय में एक इंटरव्यू के लिए जाना होता हैं. वहां आपके फिंगरप्रिंट भी लिए जाते हैं. ये एक तरह का सत्यापन हैं कि आप वहां क्यों जाते हैं? वहां जाने का उद्देश्य क्या हैं? इसके रेगार्डिंग हमसे प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनके हमको उत्तर देने होते हैं.

सुचना -: आप चाहे B1 या B2 किसी भी वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हो दोनों में इंटरव्यू का सेनेरियो लगभग समान रहता हैं, इसलिए इनको लेकर कोई घबराने की जरुरत नहीं हैं.
चलिए अब शुरुआत करते हैं visitor visa interview questions in Hindi

Jump On Query -:

visitor visa interview questions in Hindi

इंटरव्यू देने से पहले सभी दस्तावेजों को अपने हाथों में क्रम में व्यवस्थित कर रखे. जिस डॉक्यूमेंट को साक्षात्कारकर्ता मांगता हैं सही तरीके से उसके सामने पेश करें. अगर जरुरत तो उनको बोलकर कुछ स्पष्ट भी कर सकते हैं. और जब वह सवाल पूछना चालु करता हैं तो विनम्रता से उत्तर दें.
हर देश के लिए प्रश्न उत्तर लगभग समान होते हैं, हम यहाँ अमेरिका को टारगेट करके चल रहे हैं.( visitors visa interview sample questions answers)

US visa interview questions and answers

प्रश्न 1. आप अमेरिका क्यों जाना चाहते हैं?

यह प्रश्न केवल आपको वार्म-अप करने के लिए हैं. आपकी यात्रा का जो भी उद्देश्य हैं, 40 50 शब्दों में उसका वर्णन करें. कारण चाहे जो भी हो उसको छुपाने की कोशिश न करें.
सैंपल उत्तर -: 1 मैं मेरी माँ से मिलने जा रहा हूँ, जो कि अमेरिका में रहती हैं.
2 मैं अपनी चाची से मिलने जा रहा हूँ, जिनको मैंने काफी समय देखा नहीं हैं. लम्बे समय से वो मुझे वहां आने के लिए कह रही थी. अब मुझे समय मिला हैं इसलिए मैं उनसे मिलने जा रहा हूँ.
3 मुझे अमेरिका को करीब से देखना हैं वहां की संस्कृति और स्थलों को देखना हैं. मुझे अमेरिका घुमने के लिए जाना हैं. और इसके लिए मैं लम्बे समय से बचत कर रही थी..
4 मुझे अमेरिका में इस सेमीनार में जाने का टिकट मिला हैं. इसलिए मैं वहां जा रही हूँ.
इस तरह से अपने उद्देश्य के साथ झटपट उत्तर दे. ज्यादा इधर उधर की बातें नहीं करें.

प्रश्न 2. क्या आपने पहले कभी अमेरिका की यात्रा की हैं?

ईमानदारी से अपना उत्तर दें. अगर आप किसी भी कारण जैसे – पर्यटन, एजुकेशन पर्पस से, बिजनेस
पर्पस से, कीसी मेडिकल कारण से अगर अमेरिका गए हो तो इसका उत्तर जरूर दे. अगर कोई अलग कारण पूछे तो भी उनके सामने जरूर बताये.
अगर आप पहले वहां नहीं गए हो तो उनको(दूतावास कार्यकर्ता) बता सकते हैं कि यह मेरी पहली ट्रिप हैं.
सुचना -: अगर आप पहले कभी गए हो और आपसे कोई गलती हुई हो और आपको हिरासत में लिया हो तो इसका जिक्र जरूर करें. आप झूठ बोलकर उनसे बच नहीं सकती/सकते. यह जानकारी उनके पास पहले से रहती हैं.

प्रश्न 3. क्या आपके कोई रिश्तेदार या दोस्त इस समय अमेरिका में हैं?

आपका कोई नजदीकी या कोई दूर का रिश्तेदार जिसको आपको केवल जानते हो और कभी कभार मिलते हो तो उनका भी कांसुलर के सामने जिक्र कर सकते हैं. शर्त यह हैं की आपके पास उनकी कांटेक्ट डिटेल्स होनी चाहिए.
अगर आप कोई फर्जी जानकारी शेयर करते हैं तो बाद में आपका वीजा खतरे में पड़ सकता हैं.

प्रश्न 4. आपके रिश्तेदार वहां कितने समय से रह रहे हैं?


कोंसुलर को बताएं कि आपके परिचित वाले अमेरिका में कब से रह रहे हैं.

प्रश्न 5. अमेरिका में आपके रिश्तेदार क्या काम करते हैं?

आपके रिश्तेदार वहां क्या काम करते हैं, उनको बताएं.

प्रश्न 6. आप अपने रिश्तेदारों का विवरण दीजिये?

आप अपने रिश्तेदारों की पूरी जानकारी पहले से ही निकल कर रखे. उनका एड्रेस, कांटेक्ट डिटेल्स सभी को कलेक्ट कर रखे.

प्रश्न 7. आप अमेरिका में कहाँ रुकेंगे?

यदि आपने कोई होटल बुक किया हैं तो उसकी टिकेट दिखाएँ. उनको यह भी बताएं कि आपने यह होटल क्यों चुना है.
अगर आपको कोई टिकिट प्राप्त हुआ हैं तो उसका प्रमाण भी हाजिर करें.
अगर आप अपने किसी परिचित के यहाँ रुकने वाले हैं तो उनकी डिटेल्स का वर्णन करे.

प्रश्न 8. इस विशेष समय में यात्रा करने का क्या कारण है?

B1 वीजा के आवेदनकर्ता के कारण आसानी से स्वीकार कर लिए जाते हैं. लेकिन फिर भी आपके पास एक मजबूत कारण होना चाहिए कि आपने यही वक्त क्यों चुना हैं अमेरिका जाने के लिए.
आप बता सकते हैं कि -: 1. आपको इसी समय छुट्टी मिली हैं. या आ केवल इसी समय ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं.
अमेरिका के लिए मैंने समय निकाला हैं क्योंकि मैं जिनसे मिलने जा रहा हूँ वे इसी समय फ्री रहते हैं.
मुझे अभी अमेरिका जाना हैं क्योंकि मेरे मित्र की सादी हैं. आप उनको कोई विसिटिंग कार्ड या इनविटेशन कार्ड दिखा सकते हैं.

प्रश्न 9. आप अमेरिका में कब तक रुकेंगे?

एक सप्ताह, तीन महीने, दो दिन, बस इतना समय दें कि आप यू.एस. में कितने दिन रहने की योजना बना रहे हैं. ये प्रश्न आने वाले प्रश्नों के लिए सिर्फ एक वार्म-अप हैं. कांसुलर अधिकारी के पास आपके आवेदन में यह सारी जानकारी है, लेकिन वह इस तरह के सवालों से केवल आपकी बातों की सच्चाई को जानने का प्रयास करेंगे.

प्रश्न 10. आप अमेरिका इतने दिन तक क्यों रुकेंगे?

यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके माध्यम से कांसुलर आमतौर पर उन व्यक्तियों से पूछता है जिन्होंने 6 महीने से अधिक की वैधता के साथ वीजा के लिए आवेदन किया है. यदि आपने ऐसे वीज़ा के लिए आवेदन किया है, तो इसके पीछे आपके पास एक मजबूत कारण होना चाहिए, इसलिए कांसुलर को एक व्यापक स्पष्टीकरण प्रदान करें.

प्रश्न 12. आप किसके साथ यात्रा कर रहे हैं?

यदि आप अकेले जा रहे तो उनको बताएं, यदि आप किसी के साथ ट्रेवल करने वाले हैं तो यह भी उनको बताएं. इसके साथ उनको यह भी बताएं कि आपका उनके साथ क्या सम्बन्ध क्या हैं.

प्रश्न 13. क्या आपने अपने टिकट बुक कर लिए हैं?

यदि आपसे यह प्रश्न पूछा जाए तो यह आपकी स्थिति पर निर्भर करता है, कि आपने टिकट बुक किया हैं या अभी करने वाले हैं. इसकी पूरी सही जानकारी कांसुलर को दे.

प्रश्न 14. क्या आप बता सकते हैं कि अमेरिका में रहने का खर्चा कितना आएगा?

सभी प्रकार के खर्चों सहित अपनी यूएस यात्रा के लिए एक यात्रा का जो भी कार्यक्रम तैयार किया हैं., यह प्रश्न पूछे जाने पर साक्षात्कारकर्ता को यह यात्रा कार्यक्रम प्रस्तुत करें. यह कांसुलर अधिकारी को यह विचार देगा कि आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं, और आप भी जानते हैं कि आप कितना खर्च करेंगे.

प्रश्न 15. आप क्या काम करते हैं और कितना कमा लेते हैं?


कांसुलर को अपने बिजनेस, नौकरी के बारें में बताएं. जिस काम को आप करते हैं उसको कितने समय से कर रहे हैं, इसका सही सही विवरण दे. अपनी आमदनी बताएं. अगर आमदनी का प्रूफ मांगे तो इसको जरूर पेश करें.
यहाँ आपके ऑफिस से आपके बारें में बात की जा सकती हैं, इसलिए आप सही विवरण दे.

प्रश्न 16. आपने अपनी यात्रा के लिए पैसे का बंदोबस्त कैसे किया?

ये ऊपर वाले सवाल के समान्तर ही हैं. यह एक ऐसा सवाल है जो वे सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए पूछते हैं कि आपका पैसा कहां से आ रहा है. आप साक्षात्कारकर्ता को अपने बैंक खाते और अन्य दस्तावेजों का एक विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं, इसलिए कि वे जान सके की आपकी यात्रा का प्रयोजन कौन कर रहा हैं.
अगर किसी स्पोंसर टिकिट के जरिये आपको US ट्रिप का मौका मिल रहा हैं तो उनको सभी कार्ड्स दिखाएँ.

प्रश्न 17. क्या आपकी सादी हो गयी हैं?

अगर आपकी सादी हो गयी हैं तो अपना मेरिज सर्टिफिकेट जरूर पेश करें. अगर नहीं हुई हैं तो नोर्मल्ली उनको मना कर दे.

प्रश्न 18. क्या आपके बच्चे हैं?

अगर ऊपर वाले सवाल के जवाब में आपने हाँ भरी हैं तो आपको इस सवाल का उत्तर देने के लिए कहा जा सकता हैं. आपको अपने परिवार के सदस्यों के बारें में जानकारी देनी हैं.

प्रश्न 19. क्या आपके पास कोई पालतू जानवर हैं?

अगर आपके पास कोई पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली, गाय हैं, तो उनको बताएं.

प्रश्न 20. आपके दूर रहने पर उनकी देखभाल कौन करेगा?

यहाँ आपको बताना हैं कि आपके पालतू कि देखभाल कौन करेगा. आप कह सकते हैं कि वह आपके परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहेगा. यदि आपका पूरा परिवार जा रहा हैं तो उनको बताएं कि आप आपके पालतू को किसी के भरोसे छोड़ कर आये हैं.

प्रश्न 21. क्या आप अमेरिका में लम्बे समय के लिए जा रहे हैं?

अगर आप लम्बे समय तक अमेरिका के लिए प्लान बना रहे हैं तो उनको बताएं कि आप किस कारण से इतने दिनों के लिए वहां रुकने वाले हैं. अगर वहां लम्बे समय तक रुकने का कोई प्लान नहीं हैं तो ये साबित करें कि आप वहां से जल्दी हो लौट आयेंगे.

प्रश्न 22. मुझे यकीन दिलाइये कि आप वापस अपने देश लौट आयेंगे?

कांसुलर अधिकारी के सामने आप यह साबित करने कि कोशिश करे कि आप अपने देश से बहुत मजबूती से जुड़ें हुए हैं.
उनको बताएं की यहाँ आपका परिवार हैं, आपके माता पिता आपके बच्चे पत्नी सब लोग यहीं रहते हैं. आपका बिजनेस यहाँ चल रहा हैं या आपकी नौकरी यहाँ चल रही हैं. आप केवल एक ट्रिप के लिए वहां जा रहे हैं.

Busienss visa interview questions in Hindi

अगर आपने ऊपर के सभी सवालों को पढ़ा होगा तो आपको visitor visa interview questions in Hindi के बारें मे पता चल गया होगा कि किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. अब हम दुसरे वीसा जैसे busienss visa interview questions in Hindi के बारें में जानेंगे.
Visa interview in Hindi affect my application

  • आप यूएसए की यात्रा क्यों करना चाहते हैं?
  • आप किस कंपनी के लिए काम करते हो?
  • आप काम क्या करते हैं या अप किस पोस्ट पर काम करते हैं?
  • आप एक साल में कितना कमा लेते हैं?
  • क्या आप कभी किसी और देश में गए हैं?
  • क्या मैं आपको व्यवसाय/विज़िटिंग कार्ड देख सकता हूँ?
  • आपकी अनुपस्थिति में आपके व्यवसाय की देखभाल कौन करेगा?
  • क्या आपके पास क्रेडिट कार्ड है?
  • तुम्हारे कितने बच्चे हैं ?
  • आपका पत्नी क्या करती हैं?
  • क्या आपका कोई रिश्तेदार यूएसए में है?
  • आप अमेरिका में कब तक रहेंगे?
  • क्या आप वहां पर लम्बे समय तक काम करेंगे?
  • क्या आप यूएसए में नौकरी की तलाश में जा रहे है?
  • क्या आप वहां किसी स्कूल में पढ़ेंगे?
  • आपकी यात्रा के लिए कौन भुगतान करेगा?
  • क्या आपके पास व्यावसायिक आयोजनों या बैठकों के लिए कोई विशिष्ट योजना है?
  • आप वापस कब आयेगे?
  • मैं कैसे यकीं करूँ कि आप वापस आयेंगे?
  • आपके साथ और कौन कौन जा रहे है?
  • आपकी कंपनी से कितने लोग आपके साथ जा रहे हैं?

Medical visa ke liye interview questions answers

  • आपको क्या बीमारी हैं?
    आप यहाँ इलाज क्यों नहीं करवा रहे हैं?
    आप अपने इलाज के लिए कौनसे हॉस्पिटल जा रहे हैं?
    आप अपने साथ किसको लेकर जा रहे हैं?
    आपने कभी किसी हेल्थ इन्सौरंस कल इए अप्लाई किया है?

इस तरह आपको अपनी बीमारी से रेगार्डिंग प्रश्न पूछे जाते हैं. इस तरह के वीजा आराम से मिल जाते हैं.

Student visa ke liye interview questions answers

स्टडी वीजा के लिए आपसे बहुत सारे सवाल पूछे जा सकते हैं. आप उनको यहाँ से देख सकते हैं?

  • आप अमेरिका में क्यों पढना चाहते हैं?
  • आप अपने देश में अपनी शिक्षा जारी क्यों नहीं रख सकते?
  • आप अमेरिका जाकर किसकी पढाई करेंगे?
  • क्या अप पहले कभी अमेरिका गए हैं?
  • आपने कौनसी यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई किया हैं?
  • आपने इसी यूनिवर्सिटी को क्यों सेलेक्ट किया हैं?
  • क्या आप पढने के बाद वहीँ जॉब करना चाहेंगे?
  • आपने किन किन यूनिवर्सिटी में आवेदन किया हैं?
  • आपने यहाँ रहकर कौनसी पढाई की हैं?
  • आपका टेस्ट स्कोर क्या हैं?
  • आप इंग्लिश कितनी अच्छी बोल लेते हैं?
  • क्या आपने पढाई के लिए कोई लोन लिया हैं?
  • पढाई के दौरान आप वहां कहा रहेंगे?
  • क्या अमेरिका में आपका कोई रिश्तेदार हैं?
  • आप पढाई करके किस जॉब पर जाना चाहते हैं?

Transit visa ke liye interview questions answers

Transit visa के लिए तब अप्लाई किया जाता हैं जब अप कोई बहुत छोटे टाइम पीरियड के लिय देश से बाहर जाते हैं. Transit visa ke liye interview questions भी समान ही होते हैं. इमरजेंसी में बनाये जाने वाले इस वीसा का कोई ठोस कारण होता हैं. आप अमेरिका जाने की जानकारी कोंसुलर को दे दीजिये.

कनाडा, सऊदी अरब रूस के लिए वीजा के लिए इंटरव्यू प्रश्न

ऊपर अब तक हमने जिन प्रश्नों के बारें में बात कि हैं उसके लिए हमने अमेरिका देश को टारगेट कर की हैं. अगर आप कीसी दुसरे देश की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो कोई ज्यादा फर्क की बात नहीं हैं. visa ke liye interview questions answers का सिनेरियो लगभग सामान ही रहता हैं.

इनको भी पढ़े -: 1 नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस प्लान

2 नौकरी करें या बिजनेस, किसको चुने?

what did you learn about “visa ke liye interview questions answers”

visa ke liye interview questions answers में हमने आपके सामने विभिन्न वीजा इंटरव्यू प्रश्नों को रखा. अगर आपने कभी कोई ट्रिप की हो तो अपना अनुभव यहाँ शेयर कर सकते हैं. हम उसको जरूर शेयर करेंगे.

Leave a Comment

शेयर मार्किट में नुकसान कैसे होता हैं? 10 cartoons make you happy instant relief sorrows Bitcoin nosedives below $28k best water tank sintex plasto supreme penguine best brands plumbing materials name and image
शेयर मार्किट में नुकसान कैसे होता हैं? 10 cartoons make you happy instant relief sorrows Bitcoin nosedives below $28k best water tank sintex plasto supreme penguine best brands plumbing materials name and image