सबसे अच्छा पेंट कौन सा है (sabse accha paint kaun sa hai) – बेस्ट पेंट कंपनी

सबसे अच्छा पेंट कौन सा है, sabse accha paint, वाटरप्रूफ पेंट, सबसे महंगा कलर पेंट, बरसात में घर के लिए सबसे अच्छा पेंट, बेस्ट पेंट कंपनी नाम इंडिया का नंबर वन पेंट.

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि, घर के लिए सबसे अच्छा पेंट कौन सा होता है? हम आपको बेस्ट पेंट कंपनी का नाम भी बतायंगे जो कि, भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित हैं.

सबसे अच्छा पेंट कौन सा है – बेस्ट पेंट कंपनी 2023

भारत में घरों की शान शौकत को बनाये रखने के लिए लोग अपने घरों को पेंट कराते रहते हैं. कुछ लोग साल में एक बार घर की पेंटिंग कराते हैं, वहीँ कुछ लोग पांच सालों तक एक ही पेंट को बरकरार रखते हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि हम जिस भी पेंट को सेलेक्ट करें, वह सबसे बेस्ट हो.

अगर कोई दो तीन सालों में एक बार पुताई कराता हैं तो उसको थोड़ा क्वालिटी वाला पेंट सेलेक्ट करना चाहिए, वो कहावत तो सुनी हो होगी आपने महंगा रोये एक बार और सस्ता रोये तीन बार. इसलिए कभी ब्रांड के साथ समझौता नहीं करना चाहिए. इसलिए घर के लिए सरिया, सीमेंट और पेंट का सलेक्टशन बढ़िया तरीके से करें.

हम यहाँ आपको भारत की सबसे दस प्रचलित कम्पनी (india’s top 10 paint) के नाम बता रहे हैं, आप इनमे से कोई भी कंपनी का पेंट-कलर सेलेक्ट कर सकते हैं.   

सबसे अच्छा पेंट – एशियन पेंट

नंबर वन पर है एशियन पेंट्स. 2021 में एशियन पेंट की सेल्स 7096 करोड़ रूपये थी. हालाँकि यह covid के चलते हुई हैं, 2019 में इसकी सेल्स 15 हज़ार करोड़ से ऊपर थी. तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं एशियन पेंट भारत में कितना प्रचलित हैं.  

एशियन पेंट भारत की नंबर वन पेंट कंपनी है. एशियन पेंट घरों और इंडस्ट्रियल उद्देश्यों के लिए पेंट्स बनाती हैं. एशियन कलर कंपनी नई नई updates लाती रहती हैं. अभी एशियन पेंट किड्स वर्ल्ड, होम solution के नाम से नया कांसेप्ट ला रहा हैं.  

इसलिए घर के लिए एशियन पेंट एक बेस्ट विकल्प हो सकता हैं.  

1 Medicine Wholesale Business Plan in Hindi

बर्जर पेंट – Berger Paints

बर्जर पेंट्स इंडिया कोलकाता में स्थित है भारत के कोलकाता शहर में स्थित है. बर्जर पेंट भारत के अलावा चार देशों में चलता हैं. बर्जर पेंट्स एक्सटीरियर वॉल कोटिंग्स, इंटीरियर वॉल कोटिंग्स, बर्जर मेटल एंड वुड पेंट्स, अंडरकोट्स, एक्सप्रेस पेंटिंग और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स

हर तरीके के पेंट्स का निर्माण करता हैं. बर्जर पेंट भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला पेंट हैं.

घर के लिए कलर और इंटीरियर डिजाईन के लिए बर्जर पेंट को चुना जा सकता हैं.

नेरोलक पेंट – Kansai Nerolac Paints

1920 में स्थापित नेरोलक पेंट की कंपनी मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है. डेकोरेटिव पेंट्स, कोटिंग्स, इंडस्ट्रियल, फिनिशिंग प्रोडक्ट्स, बेसिक और इंडस्ट्रियल केमिकल्स को नेरोलक पेंट प्राथमिकता देता हैं.  

इसके अलावा नेरोलक पेंट वाहनों के लिए भी पेंट्स बनाता हैं. घर के लिए नेरोलक पेंट एक बेस्ट विकल्प हो सकता हैं.

एक्ज़ोनोबेल पेंट – AkzoNobel India

लगभग 60 वर्षों से, एक्ज़ोनोबेल भारत में कलर की सर्विस दे रहा हैं. एक्ज़ोनोबेल का दावा हैं कि AkzoNobel दुनिया की सबसे बड़ी कोटिंग कंपनी है, जिसके पास टॉप पोजीशन और ब्रांड हैं. इसलिए घर के लिया एक्ज़ोनोबेल पेंट बेस्ट आप्शन हो सकता हैं.

इंडिगो पेंट्स – Indigo Paints

अगर कोई सस्ता और किफायती पेंट की तलाश कर रहा हैं तो Indigo Paints एक बेस्ट आप्शन हैं. Indigo Paints कंपनी की शुरुआत 2000 में हुई थी. इस कंपनी का उद्देश्य यही था की यह सस्ते दरों में पेंट बनाएगी.

धीरे-धीरे अपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करते हुए नए नए आविष्कार किये थे.

Indigo Paints – एक्सटीरियर इमल्शन, इंटीरियर इमल्शन, डिस्टेंपर्स का इनोवेशन किया. Indigo Paints की गिनती भी भारत के दस सबसे बेस्ट पेंट की लिस्ट में शामिल हैं.

निप्पॉन पेंट – Nippon Paints

अगर कोई पर्यावरण हितैषी या इको फ्रेंडली  पेंट की तलाश में हैं तो वह निप्पो पेंट को चुन सकता हैं. निप्पॉन पेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं, जो पेंट्स का निर्माण करती हैं. Nippon Paints दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी हैं. Nippon Paints ऑटोमोटिव, औद्योगिक और सजावटी उद्योगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पेंट और कोटिंग बनाती है। मरीन कोटिंग्स, ऑटोमोटिव कोटिंग्स, इंडस्ट्रियल कोटिंग्स और फाइन केमिकल्स कंपनी के पर्यावरण के अनुकूल(इको फ्रेंडली) सामानों में से हैं।

शालीमार पेंट्स – Shalimar Paints

शालीमार पेंट्स लिमिटेड की स्थापना 1902 में हुई थी. Shalimar Paints कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है इंडस्ट्रियल कोटिंग्स और सजावटी पेंट का निर्माण करती हैं.

शालीमार पेंट्स कंपनी भारत की कई ऐतिहासिक संरचनाओं जैसे राष्ट्रपति भवन, हावड़ा ब्रिज, विद्यासागर सेतु, साल्ट लेक स्टेडियम आदि की पेंटिंग के लिए जिम्मेदार है.

Shalimar Paints काफी टिकाऊ पेंट हैं, इसलिए लम्बे समय तक चलता हैं.

सबसे अच्छा पेंट – डुलक्स पेंट्स

AkzoNobel पेंट एक बारें में अभी हमने ऊपर चर्चा की थी. AkzoNobel ने Dulux Paints कंपनी को खरीद लिया हैं.  कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में है।

ड्यूलक्स कंपनी के डेकोरेटिव कोटिंग्स का फेमस ब्रांड है. यह भी भारत कीई दस सबसे बेस्ट पेंट कंपनी लिस्ट 2023 में शामिल हैं.

1 घर बनाने का तरीका – Ghar Banane Ka Tarika in hindi

जॉन जेन्सन पेंटJenson & Nicholson Paints

यह भारत की दूसरी सबसे पुरानी पेंट फर्म है. फर्म वास्तुशिल्प, इंडस्ट्रियल पेंट के लिए फेमस हैं.

विदेशी कंपनी से संपर्क होने के कारन यह उच्च तकनिकी से अत्याधुनिक तकनीक पेंट का निर्माण करती हैं.

Jenson & Nicholson Paints की ओर से एक्सटीरियर, इंटीरियर, मेटल, वुड, अंडरकोट, इंडस्ट्रियल और डिज़ाइनर फ़िनिश सभी उपलब्ध हैं।

शीनलैक पेंट्सSheenlac Paints

 वर्ष 1962 में शीनलैक पेंट्स का आविष्कार किया था। शीनलैक पेंट्स चेन्नई में स्थित है। Sheenlac Paints कंपनी भारत के top ten paint company list 2023 में से एक है। शीनलैक पेंट्स में ऑटोमोटिव पेंट्स, वुड ट्रीटमेंट्स और डेकोरेटिव पेंट्स सभी फेमस हैं।

निष्कर्ष – सबसे अच्छा पेंट कौन सा है

बेस्ट पेंट कंपनी कंपनी कौन-सी है? उपर हमने आपको दस पेंट की कंपनी के बारें में बताया हैं. यह सभी कंपनियां घर एक लिए बेस्ट कलर का निर्माण करती हैं, आप किसी भी तरह से प्राइस को बैलेंस करके इन ब्रांड को आजमा सकते हैं.

सबसे अच्छा सरिया कौन सा है जानिए

इंडिया का नंबर वन पेंट कौन सा है?

इंडिया का नंबर वन पेंट एशियन पेंट हैं.

वाटरप्रूफ पेंट कौनसा हैं?

घरों की छतों और दीवार को पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ पेंट –

  • Asian Paint like Apex Ultima,
  • dulux weathersheild max.
  • Nerolac Exel mica marble.
  • Berger weather coat long life.
  • Nippon Shogun.

बरसात में घर के लिए सबसे अच्छा पेंट कौन सा होता हैं?

जिनका घर बरसात एक इलाकों में स्थित होता हैं, वे अपने घर के लिए आम कलर न कराकर, एक्सटीरियर वाटरप्रूफ पेंट करवाना चाहिए. ऊपर बताये गए सभी ब्रांड एक्सटीरियर वाटर प्रूफ पेंट्स बनाते हैं.

2 thoughts on “सबसे अच्छा पेंट कौन सा है (sabse accha paint kaun sa hai) – बेस्ट पेंट कंपनी”

  1. I think this web site has some rattling great info for everyone :D. “Experience is not what happens to you it’s what you do with what happens to you.” by Aldous Huxley.

    Reply

Leave a Comment

शेयर मार्किट में नुकसान कैसे होता हैं? 10 cartoons make you happy instant relief sorrows Bitcoin nosedives below $28k best water tank sintex plasto supreme penguine best brands plumbing materials name and image
शेयर मार्किट में नुकसान कैसे होता हैं? 10 cartoons make you happy instant relief sorrows Bitcoin nosedives below $28k best water tank sintex plasto supreme penguine best brands plumbing materials name and image